केजरीवाल के बाद मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीफ-फरोख्त का है मामला

केजरीवाल के बाद मंत्री आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों की खरीफ-फरोख्त का है मामला

DESK : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील के बाद अब दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम शिक्षा मंत्री आतिशी के घर पहुंची है। इससे पहले 3 फरवरी को यह टीम अरविंद केजरीवाल के घर उन्हें नोटिस देने पहुंची थी। झारखंड के चल रहे सियासी मामलों के बीच अरविंद केजरीवील और अतिशी ने बीजेपी सरकार पर उनके पार्टी के विधायकों को खरीदने के साथ दिल्ली में ऑपरेशन लोटस 2.0 का आरोप लगाया था। 


शिक्षा मंत्री आतिशी ने अपने कैप के अधिकारियों को क्राइम ब्रांच के इस नोटिस को रिसीव करने को कहा है। आतिशी कई दिनों से चंडीगढ़ में हैं। इसके पहले भी क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के घर पहुंची थी। लेकिन, आतिशी के दिल्ली में ना होने की वजह से टीम वापस आ गई। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के ओएसडी का इंतजार कर रहे हैं। ओएसडी के आने पर उनसे आतिशी से मिलवाने के लिए कहा जाएगा और अगर इंतजार करने के बाद भी आतिशी नही मिलेंगी तो ओएसडी को भी नोटिस सर्व कराया जा सकता है। 


मालूम हो कि,  यह मामला तब शुरू हुआ जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25 करोड़ का लालच देकर सरकार गिराने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद बीजेपी ने इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली कमिश्नर को शिकायत दी थी जिसके बाद इस मामले की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को दे दिया गया।