बिहार में हार के बाद कांग्रेस पर केजरीवाल का वार, इस पार्टी का कोई माई-बाप नहीं बचा

बिहार में हार के बाद कांग्रेस पर केजरीवाल का वार, इस पार्टी का कोई माई-बाप नहीं बचा

DELHI : बिहार चुनाव में कांग्रेस के बुरे प्रदर्शन के बाद लगातार उसके विरोधी निशाना साध रहे हैं। बिहार में हार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस पर तीखा वार किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस का अब कोई माई-बाप नहीं बचा है और ना ही यह पार्टी देश को कोई भविष्य दे सकती है। केजरीवाल ने कहा है कि भले ही जनता बीजेपी और कांग्रेस दोनों में से किसी को भी वोट दें लेकिन आखिरकार सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनती है। कांग्रेस कहीं जीत भी जाती है तो उसके विधायक के बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना देते हैं। 


एक अंग्रेजी दैनिक के किस तरफ से आयोजित समीज में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरीके से ढहती जा रही है। ऐसा लगता है कि कांग्रेस के पास नेतृत्व नाम का कोई चीज ही नहीं है। हालात ऐसे बन चुके हैं कि कोई भी हम मानने को तैयार नहीं है कि कांग्रेस देश का भविष्य हो सकती है। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में उनकी आम आदमी पार्टी भले ही छोटी पार्टी हो लेकिन देश के लोग उसे इज्जत के साथ देखते हैं। 


इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव और उपचुनाव में कांग्रेस की बुरी हार की तरफ इशारा करते हुए भी कई तंज कसे हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीते कुछ वर्षों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।  अगर ऐसा रहा तो कांग्रेस का वजूद खतरे में पड़ जाएगा और बीजेपी ही राष्ट्रीय राजनीति करने वाली पार्टी बचेगी।