अमिताभ के शो केबीसी के कई राज से उठा पर्दा, एक किताब से हुआ खुलासा

अमिताभ के शो केबीसी के कई राज से उठा पर्दा, एक किताब से हुआ खुलासा

DESK : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में आए दिन कोई ना कोई बदलाव होता रहता है.शो के हर एपिसोड में कुछ खास होने की बातें अक्सर सामने आती है। इसी बीच एक नयी पुस्तक ""द मेकिंग ऑफ स्टार इंडिया: द अमेजिंग स्टोरी ऑफ रूपर्ट मर्डोक्स इंडिया एडवेंचर"" में एक ऐसी घटना का जिक्र है जो इन दिनों सुर्ख़ियों में बना है. इस किताब ने केबीसी और अमिताभ बच्चन से जुड़ी कई राज से पर्दा उठाया है. पुस्तक के अनुसार बिग बी को ""कौन बनेगा करोड़पति"" के लिए राजी करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े। केबीसी की टीम को शो के प्रोडक्शन और डिजाइन के बारे में अमिताभ को बाकायदा लंदन ले जाकर समझाना पड़ा था. इस टीम में समीर नायर, सिद्धार्थ बासु, सुनील दोषी, दीपक सहगल, रवि मेनन और सुमंत्रा दत्ता शामिल थे. करीब तीन महीने के मशक्कत के बाद बिग बी ने शो की मेजबानी के लिए हामी भरी थी. प्रोडक्शन टीम ने लंदन में केबीसी की यूके संस्करण ""हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलेनियर"" के सेट एल्स्ट्री स्टूडियोज में ले जाकर अमिताभ को शो के बारे में समझाया. साल 2000 की शुरुआत में टीवी चैनल 'स्टार' की टीम ने जब केबीसी पर काम करना शुरू किया तब इस शो की मेजबानी के लिए अमिताभ से संपर्क किया लेकिन अमिताभ इसे टालते रहें। आपको बता दें कि टीम ने इस शो को होस्ट करने के लिए बिग बी को ही चुना था  उस समय अमिताभ 57 वर्ष के थे और उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. बावजूद इसके लगभग हर भारतीय की जुबान पर शहंशाह का नाम था. आपको बता दें कि केबीसी का अगला सीजन आगामी कुछ महीनों में प्रसारित होने वाला है. इसको लेकर फॉर्म भरने की प्र‌क्रिया भी पूरी कर ली गई है. जल्द ही शो की शूटिंग शुरू की जाएगी.