1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Sep 2024 07:13:14 AM IST
- फ़ोटो
DESK : प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी दी गई है। अनजान नंबर से उनके मैनेजर के पास फोन आया था। ई-मेल पर आई शिकायत के आधार पर पुलिस इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। फिलहाल इस कॉल का उद्देश्य क्या था यह भी जानने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही सभी चीज़ों की जानकारी ली जा रही है।
दरअसल, वसुंधरा में रहने वाले कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीन पांडेय की शिकायत के मुताबिक, शाम छह बजे उन्हें अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कुमार विश्वास का नाम लेकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह कुमार विश्वास को जान से मार देगा। जिस वक्त कुमार विश्वास के मैनेजर को यह धमकी भरी कॉल आई, उस वक्त कुमार विश्वास सिंगापुर में मौजूद थे। जहां वह सिंगापुर में 8 सितंबर से 13 सितंबर तक श्रीराम कथा कर रहे हैं।
वहीं, पुलिस के मुताबिक, कॉल करने के लिए किसी तरह के ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया। यह सामान्य कॉल थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि मोबाइल नंबर मुंबई का है। इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज सभी एंगल पर छानबीन कर रही है। हालांकि, कॉल करने वाला व्यक्ति कौन है और क्या करता है, फिलहाल पुलिस ने इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
उधर, गाजियाबाद के हिंडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत बाबा मछेंद्रनाथ को भी धमकी देने का मामला सामने आया है। धमकी की वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई नंदग्राम थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।