कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? फैसले से पहले राज्यपाल ने रद्द किया दिल्ली दौरा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 Nov 2019 12:34:28 PM IST

कौन होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? फैसले से पहले राज्यपाल ने रद्द किया दिल्ली दौरा

- फ़ोटो

PATNA : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर अंतिम फैसला आज हो जाएगा। एनसीपी के साथ-साथ शिवसेना के भी विधायक की मांग कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने हालांकि उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को साफ कह दिया है कि नेतृत्व को लेकर फैसला मुझ पर छोड़ दें। शिवसेना विधायकों के साथ-साथ एनसीपी भी यही चाहती है कि उद्धव ठाकरे सरकार की कमान संभाले।


मुंबई में बड़े राजनीतिक गतिविधि को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। राज्यपाल को उम्मीद है कि एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस अगर सरकार बनाने को लेकर अंतिम फैसला कर लेते हैं तो वह राजभवन का रुख करेंगे। इसी को देखते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने अपना दौरा रद्द कर दिया। 


सियासी गलियारे में चर्चा है कि अगर उद्धव और मुख्यमंत्री बनना कबूल नहीं करते हैं तो शिवसेना नेता संजय राउत को मुख्यमंत्री का पद दिया जा सकता है। एनसीपी ने खुले तौर पर दिया है कि मुख्यमंत्री हर हाल में होगा। कूलर शिवसेना विधायक लगातार यह मांग कर रहे हैं कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री बनें।