10 साल तक JE पद पर काम, लेकिन डिग्री निकली फर्जी, खगड़िया नगर परिषद में बड़ा घोटाला उजागर बेगूसराय में करंट से चाचा-भतीजी की मौत, ई-रिक्शा चार्ज करते समय हुआ हादसा BIHAR: अवैध खनन के खिलाफ खान एवं भूतत्व विभाग की कार्रवाई, 7 दिन में 1000 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी पटना SSP की टीम में होंगे 'ऑपरेशन स्पेशलिस्ट' ! नक्सलियों-कुख्यातों पर काल बनकर किया है प्रहार...अब अपराधियों के लिए आफत बनेंगे ''अफसर हुसैन'' BIHAR: पागल कुत्ते ने 50 से अधिक लोगों को काटा, गुस्साए लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला Bihar News: स्टेट हाइवे में तब्दील होगी बिहार की यह सड़क, इन 3 जिलों के लोगों को होगा विशेष लाभ मुंगेर में बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन, शॉर्ट सर्किट से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा Bihar News: बिहार के इस जिले में लगने जा रही टेक्सटाइल इंडस्ट्री, खर्च होंगे ₹400 करोड़ कांग्रेस की दुर्गति: 'अल्लावरू' ऐसे औंधे मुंह गिरे, अब रैली कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे !....तो बक्सर में सुपर फ्लॉप रैली के नायक बन कर उभरे बिहार प्रभारी ? महिला डांसर को बंधक बनाकर सरेआम बेल्ट से पीटने का वीडियो वायरल, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
1st Bihar Published by: Updated Mon, 04 Oct 2021 09:38:27 PM IST
- फ़ोटो
DESK: बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के साथ रेव पार्टी करते हुए कुल 8 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. बीच समुद्र में क्रूज पर हो रही इस रेव पार्टी में किसी आम आदमी की जाने की हैसियत नहीं थी. यानि गिरफ्तार किये गये तमाम लोग ऊंची चीज हैं. इनमें से ही एक है मुनमुन धमीचा. मुनमुच धमीचा बॉलीवुड की मशहूर पार्टी गर्ल और मॉडल है. मॉडलिंग से ज्यादा पार्टियों के लिए वह चर्चे में रहती आयी है.
मुनमुन धमीचा को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिमांड में दे दिया है. NCB के मुताबिक मुनमुन के पास से 5 ग्राम चरस बरामद हुई है. वह उस रेव पार्टी में शामिल थी जो क्रूज पर हो रही थी. NCB कह रही है कि जिस वक्त मुनमन धमीचा को पकड़ा गया उस समय वह नशे में थी. उसके साथ एक युवक भी था.
वैसे तो मुनमुन खुद को मॉडल बताती है लेकिन वह ज्यादातर पार्टियों में ही दिखती है. उसकी कई तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें वह बॉलीवुड की हस्तियों के साथ दिख रही है. सिंगर गुरू रंधावा, एक्टर अर्जुन रामपाल और सुयश राय के साथ उसकी तस्वीरें आयी हैं. ज्यादातर पार्टियों की तस्वीरें हैं. मुनमुन धमीचा के बारे में बॉलीवुड में कई किस्से मशहूर हैं.
मुनमुन के बारे में जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक उसका फिलहाल स्थायी पता ठिकाना दिल्ली का है. वैसे वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के सागर की रहने वाली है. उसने सागर के स्कूल से ही पढ़ाई की है. स्कूल के बाद कॉलेज जाने के लिए वह भोपाल शिफ्ट हो गयी थी. कॉलेज की पढ़ाई पूरी होने के बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गयी. पिछले 7 सालों से वह अपने भाई प्रिंस के साथ दिल्ली में रह रही है. उसके भाई एक बड़ी कंपनी में अधिकारी हैं. मुनमुन की मां का पिछले साल निधन हो गया था. उसके पिता की मौत कई साल पहले हो चुकी है.
मुनमुन के बॉलीवुड में करियर की बात करें तो उसने कुछ विज्ञापनों में काम किया है. उसने अब तक किसी फिल्म या टीवी-वेब सीरिज में काम नहीं किया है. लेकिन उसने पार्टियों के जरिये बॉलीवुड में पहचान बना ली है. क्रूज पर होने वाले रेव पार्टी में वह अपने एक दोस्त के साथ गयी थी. NCB ने उसे वहीं पकड़ा था. उसके खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8(c), 20(b), 27 और 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है.