सारण-जहानाबाद के प्रवासी मजदूरों को केरल से भेज दिया कटिहार, हंगामा करने पर पुलिस ने पीटा

सारण-जहानाबाद के प्रवासी मजदूरों को केरल से भेज दिया कटिहार, हंगामा करने पर पुलिस ने पीटा

KATIHAR: स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रवासी मजदूर केरल से पहुंचे. लेकिन अलग-अलग जिलों में जाने के लिए प्रवासी मजदूरों को बस नहीं मिला. जिससे नाराज मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें लापरवाही भी सामने आई है. जब प्रवासी मजदूर सारण और जहानाबाद के थे तो उनको कटिहार क्यों भेजा गया. इस बात से भी मजदूर नाराज थे. 

केरल से आए हैं प्रवासी मजदूर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सभी प्रवासी मजदूर केरल से कटिहार पहुंचे हैं. ये मजदूर सारण और जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं, लेकिन स्टेशन पर जाने के लिए बस नहीं था. जिससे गुस्से में आकर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क को जाम कर दिया.
 
 पैस की मांग करने लगे प्रवासी

प्रवासी मजदूरों ने कहा कि अगर बस की व्यवस्था नहीं है तो हमलोगों को एक-एक हजार रुपए दिया जाए. जिससे कुछ खा सके और घर जा सके. हमलोगों के पास पैसा नहीं है कि वह किराया देकर घर जा सके. घर छपरा और जहानाबाद है तो हमलोगों को कटिहार क्यों भेजा गया. हंगामा के बाद प्रशासन बस की व्यवस्था में जुटी है.