महानंदा नदी में पलटी नाव, बाल-बाल बचे कई लोग

महानंदा नदी में पलटी नाव, बाल-बाल बचे कई लोग

KATIHAR: महानंदा नदी में लोगों से भरी नाव पलट गई. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. राहत बात यह रही कि यह घटना नदी के किनारे हुआ, जिससे लोग सुरक्षित निकल गए. यह घटना कदवा के नंदनपुर घाट की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि केलाबाड़ी गांव के लोग महानंदा नदी के नंदनपुर घाट पर नाव से जा रहे थे. नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. राहत की बात यह रही की नाव घाट के पास ही आ कर डूबी है.  जिससे घाट के बगल में मौजूद लोगों को सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. नदी में डूबे लोगों की साइकिल और बाइक भी स्थानीय लोग के पहल से बाहर निकाल लिया गया है. 

हादसा कारण बताया जा रहा है कि नाव पर जगह कम होने के बाद भी जबरन लोग नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार हो गए. नाव चलाने वाला माना कर रहा था. नाव जैसे ही किनारे आई डगमगाने लगी. जिससे लोग नदी में नाव से गिर गए.