KATIHAR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस सारी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कटिहार से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दुकानदार का मर्डर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के कदवा थाना इलाके की है. जहां अपराधियों ने अशियानी गांव में किराना दुकानदार का मर्डर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक दुकानदार अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे दिनदहाड़े गोली मार दी. हत्या की खबर मिलते ही मृतक दुकानदार के घर में मातम छा गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.