MUMBAI: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर से मुश्किल में है. अमिताभ ने अपनी परेशानी की वजह सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को बताया है आपको बता दें अमिताभ कल देर रात फेसबुक पर कुछ पोस्ट करना चाह रहे थे, लेकिन फेसबुक उन्हें पोस्ट करने का परमिशन नहीं दे रहा था. ऐसे में बॉलीवुड के शहंशाह को काफी कठिन दौर से गुजरना पड़ा.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी कई बार बिग बी को सोशल मीडिया साइट्स की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. जैसा की हम सब जानते है अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रह्ते है. अमिताभ सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के काफी क्लोज रहते है. अपनी हर छोटी बड़ी बाते अपने फैंस के साथ शेयर करना अमिताभ को काफी अच्छा लगता है
ऐसे में अगर फेसबुक कुछ पोस्ट करने का परमिशन ही नहीं दे तो परेशानी होगी ही. दरअसल अमिताभ को अपनी इस परेशानी की वजह से काफी मुश्किलें उठानी पड़ी. इसके लिए अमिताभ को फेसबुक के काफी कठिन कार्यों से भी गुजरना पड़ा. बावजूद इसके वह पोस्ट नहीं कर पाए. इसके लिए उन्होंने अपने फैंस से माफी भी मांगी.