कश्मीर मसले पर एक बार फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, इमरान के सामने ट्रंप ने कहा- 'भारत से रिश्ते अच्छे, मध्यस्थता तभी, जब भारत तैयार'

कश्मीर मसले पर एक बार फिर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, इमरान के सामने ट्रंप ने कहा- 'भारत से रिश्ते अच्छे, मध्यस्थता तभी, जब भारत तैयार'

DESK:  न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की एक बार फिर से बेइज्जती हुई है.

 

डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया. इमरान खान ने कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत बातचीत को तैयार नहीं है, जो एक बड़े संकट की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मसले को सुलझाने के लिए अमेरिका का साथ चाहता हैं. जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि भारत से मेरे अच्छे संबंध हैं और मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान साथ आएंगे.


इमरान खान के सामने राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए तैयार हैं लेकिन मध्यस्थता तभी होगी जब इसके लिए भारत भी तैयार होगा. ट्रंप ने कहा कि यह एक जटिल मुद्दा है, यह लंबे समय से चल रहा है लेकिन अगर दोनों ऐसा चाहते हैं, तभी वह मध्यस्थता के लिए तैयार हैं.