J&K: नये साल के मौके पर जम्मू-कश्मीर को न्यू ईयर गिफ्ट मिला है. मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा शुरू कर दी गई है. मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में भी ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और एसएमएस सुविधा बंद कर दी गई थी.
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने बताया कि मंगलवार आधी रात से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. वहीं मोबाइल सेवा बहाल करने के इस कदम का जम्मू-कश्मीर के लोगों ने स्वागत किया गया है. स्थानीय लोगों ने सरकार से जनता के लिए ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं को भी बहाल करने की मांग की है.
आपको बता दें कि राज्य में धारा-370 हटाने के बाद मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई थी. अब इस पाबंदी में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. पहले लैंडलाइन बहाल की गई और फिर पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाओं को शुरू किया गया. इसके बाद जम्मू में ब्रॉडबैंड इंटनेट को बहाल किया गया, लेकिन कश्मीर में अब भी इस पर रोक है.