कूपवाड़ा में हिमस्खलन में 3 जवान शहीद, 5 लोगों की भी मौत

कूपवाड़ा में हिमस्खलन में 3 जवान शहीद, 5 लोगों की भी मौत

KASHMIR : बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से है, जहां लगातार हो रही बर्फबारी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. ताजा खबर के मुताबिक कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन में 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं एक जवान अभी भी लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. 

वहीं अब तक घाटी में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की भी मौत हो गई है. खबर के मुताबिक पिछले 48 घंटों में हुई भारी बर्फबारी के कारण, उत्तरी कश्मीर में कई जगह हिमस्खलन की घटनाएं हुई है. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए हैं और अब तक कई जवान को बचाया गया है. 

वहीं कश्मीर के गांदरबल के सोनमर्ग के कुलान गांव में हिमस्खलन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद सेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. यह इलाका श्रीनगर से सड़क से कटा हुआ है, जिस कारण बचाव दल को यहां पैदल पहुंचने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.