DESK : जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में आतंकियों ने लोगों के एक समूह पर हमला करके एक डॉक्टर समेत 7 लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या दी। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग निर्माण का काम कर रही एक निजी कंपनी के बिहार से आए मजदूरों के कैंप पर अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों द्वारा की गई इस गोलीबारी में एक डॉक्टर के अलावा 6 श्रमिकों की मौत हो गई। इस हमले को अंजाम देकर आतंकी वहां से भाग खड़े हुए।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में रविवार की रात आतंकी हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 3 बिहार के रहने वाले थे। बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई।अभी 2 लोगों की जानकारी सामने आई है। वहीं, 5 मजदूरों के भी घायल होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं के तहत यहां पर टनल निर्माण का काम हो रहा था, मारे गए 7 लोगों में से 6 यहां काम कर रहे मजदूर ही थे। गांदरबल क्षेत्र में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र में आता है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल यहां पहुंचे और उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी करके आंतकियों को खोजने का काम शुरू कर दिया है।
इधर, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि बाहरी मजदूरों पर किए गए इस कायरता पूर्ण हमले की मैं निंदा करता हू्ं, यह दुखद है। वे लोग इलाके में एक प्रमुख इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजना पर काम कर रहे थे। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।