काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान गिरे, कई लोगों के फंसने की आशंका; NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Aug 2024 07:16:35 AM IST

काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकान गिरे, कई लोगों के फंसने की आशंका; NDRF ने शुरू किया रेस्क्यू

- फ़ोटो

DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से आ रही है, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर के येलो जोन में दो मकानों के गिरने की बात सामने आ रही है। मकानों के गिरने से कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दोनों मकान मंदिर के प्रवेश द्वार 4A को जाने वाली गली में स्थित हैं।


अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। पुलिस और एनडीआरएफ के जवान फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे हैं।


बताया जा रहा है कि अबतक 6 लोगों को मकानों से बाहर निकाला जा चुका है, कई और लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। वाराणसी के डीएम एस.राजलिंगम की मानें तो रास्ता तंग होने और गली के कारण राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।