कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में उपचुनाव लड़ रही बीजेपी, राजनाथ सिंह भी कर सकते हैं बिहार में चुनाव प्रचार

कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में उपचुनाव लड़ रही बीजेपी, राजनाथ सिंह भी कर सकते हैं बिहार में चुनाव प्रचार

PATNA : बिहार के उपचुनाव में बीजेपी का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं। बीजेपी की तरफ से जारी किए गए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेपी नड्डा का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। 


भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की जो सूची चुनाव आयोग को भेजी है, उसमें बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव पार्टी के अलावे केंद्रीय नेता बीएल संतोष, सौदान सिंह का नाम भी शामिल है। इसके अलावा बिहार से आने वाले बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के बीजेपी कोटे के मंत्रियों को स्टार प्रचारक बनाया गया है। 


फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के साथ-साथ नीतीश कुमार को पिछले दिनों जमकर खरी-खोटी सुनाने वाले एमएलसी संजय पासवान को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह मिली है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी पार्टी ने स्टार कैंपेनर बनाया है।