इन दिनों अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री सारा अली खान के रिलेशनशिप के चर्चे सुर्ख़ियों में है. ऐसा कई बार हुआ जब सारा और कार्तिक को एक साथ देखा गया हो. लेकिन इस बार कार्तिक आर्यन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां कार्तिक की कथित गर्लफ्रेंड सारा अली खान उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचीं थी
वही सोशल मीडिया पर कार्तिक और सारा की एयरपोर्ट वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस दौरान सारा पिंक कलर के सूट में दिखीं. जहां सारा और कार्तिक की केमेस्ट्री देखने लायक थी. दोनों एक साथ बेहद खुश नजर आ रहे थे.
इससे पहले कार्तिक आर्यन भी कई बार सारा को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट जा चुके हैं. उस समय भी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. आपको बता दे की वर्कफ्रंट पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.