1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Sep 2022 07:27:30 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी नीतीश कुमार पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी बीच बुधवार को पूर्व गन्ना मंत्री कार्तिकेय कुमार के इस्तीफा देते ही बीजेपी ने नीतीश कुमार को घेरे में ले लिया। बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को ये संकेत दे दिया है कि अभी पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे।
सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल के माध्यम से सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है, अभी पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे। नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए। अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है। अभी और कई विकेट गिरेंगे।
गौरतलब है कि कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिकेय कुमार का विभाग बदल दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद तुरंत ही सीएम हाउस से भी इसकी पुष्टि कर दी गई थी। लेकिन, बिना देर करते सुशील मोदी ने इस मौके का फायदा उठाया और तुरंत नीतीश कुमार पर हमला बोल दिया कि अभी आगे कई विकेट गिरने वाले हैं, उसके लिए आप तैयार हो जाइये।