DESK: कर्नाटक विधानसभा परिषद में जमकर हंगामा हुआ है. हंगामा के दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने डिप्टी चेयरमैन को जबरन कुर्सी से हटाया दिया. कई सदस्यों उनका हाथ पकड़कर खिंच रहे थे.
हंगामा को काबू करने के लिए मार्शलों को बुलाया गया. जिसके बाद हंगामा करने वाले सदस्यों जबरन हटाया गया. इसके बाद डिप्टी चेयरमैन अश्वथनारायण ने विधानपरिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया.
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बहस
कर्नाटक विधानपरिषद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज बहस होने वाली थी. इसको लेकर कांग्रेस ने व्हीप जारी किया था. जैसे ही सदन शुरू हुआ तो कांग्रेस के सदस्य डिप्टी चेयरमैन पर भड़क गए. कांग्रेस के नेता एसआर पाटिल ने कहा कि उनका सदन चलाना कानूनी तौर पर सही नहीं है. ऐसे में कांग्रेस कोई कदम काम होने नहीं देगी. उनको गैरकानूनी तरीके से डिप्टी चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाया गया है, जबकि सदन ऑर्डर में नहीं था. इस दौरान बीजेपी के सदस्यों के साथ भी जमकर बहस हुआ. इस हंगामा पर कर्नाटक के गृह मंत्री का बयान आया है. मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि सदन में इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन किसी भी हाल में बर्दाश्त के काबिल नहीं है.