DESK : कर्नाटक विधान सभा के सदन में कुमारस्वामी ने कहा कि विधायकों को 50 करोड़ का ऑफर दिया जा रहा है.
https://www.facebook.com/firstbiharnews/videos/2299916223564392/?notif_id=1563514551317842¬if_t=live_video_explicit
कर्नाटक की राजनीति में चल रही उठापठक अभी तक खत्म नहीं हुई है. गुरुवार को विधानसभा में विश्वास मत पर बहस शुरू हुई, जो शुक्रवार को भी जारी है. फ्लोर टेस्ट की वोटिंग की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता विधानसभा में ही रुके, नेताओं का डिनर और सोना सदन में ही हुआ. ऐसे में आज विश्वास मत पर मतदान होगा या नहीं, इसपर हर किसी की नज़र है.