JAIPUR: फिल्म स्टार सनी देओल और करिश्मा कपूर की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. 22 साल पुराने एक मामले में दोनों फिल्म स्टार्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रेलवे कोर्ट ने 1997 में आई एक मूवी की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग के एक मामले में दोनों के खिलाफ आरोप तय कर दिये हैं. https://youtu.be/s2GjiDhwHz8 दरअसल साल 1997 में आई फिल्म 'बजरंग' की शूटिंग के दौरान चेन पुलिंग की गई थी. अपलिंक एक्सप्रेस की चेन पुलिंग के कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गई थी. इसी को लेकर दोनों एक्टर्स के खिलाफ आरोप तय हुए हैं. इसी केस के सिलसिले में सनी देओल जयपुर पहुंचे हैं. सनी देओल, करिश्मा कपूर के अलावा स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह के खिलाफ भी फिल्म की शूटिंग के लिए अवैध रूप से अजमेर डिविजन के नरेना रेलवे स्टेशन में एंट्री करने का आरोप है. शूटिंग के दौरान 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींची गई थी. जिसके कारण ट्रेन 25 मिनट लेट हो गई थी. दोनों के खिलाफ रेलवे ऐक्ट की धारा 141, 145, 146 और धारा 147 के उल्लंघन का आरोप है. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीन गवाहों को जमानती वारंट के साथ 24 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई के लिए समन भेजा है. आपको बता दें कि सनी देओल और करिश्मा कपूर ने रेलवे कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में पीटीशन दायर की थी.