DESK : दिल के मरीज और 60 साल के बॉलीवुड प्रोड्यूसर करीम मोरानी से कोरोना से जंग जीत ली है. शाहरुख खान के बेहद करीब माने जाने वाले करीम मोरानी ने 10 दिन अस्पताल में रहने के बाद कोरोना को हराया और अब घर आ गए हैं. वे घर पर ही 14 दिन आइशोलेसन में रहेंगे. हाल में उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
8 अप्रैल को करीम मोरानी के कोरोना की जद में आने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनसे पहले उनकी दोनों बेटियों शजा मोरानी और जोआ मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थीं. तीनों ने अब कोरोना को हरा दिया है.
अस्पातल से छुट्टी मिलते ही करीम मोरानी ने मीडिया से कहा कि 'भगवान की कृपा और दया के साथ अपने दोस्तों और परिवार के लिए मैं घर वापस आ गया हूं, क्योंकि दो बार मेरा टेस्ट नेगेटिव आया. मैं नानावती अस्पताल में बहुत आराम से था. स्वास्थ्य कर्मी शानदार काम कर रहे हैं.मैं अब अपने कमरे में केवल 14 दिनों के लिए आवश्यक रूप से एकांत में रहूंगा. घर वापसी पर एक बड़ी राहत मिली है. आपकी प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. भगवान की कृपा आप पर बनी रहे, सुरक्षित रहें.'