DESK : कई बार आपने स्टार्स का मेकअप वाला वीडियो देखा होगा. कभी फिल्म के सेट पर तो कभी वैनिटी वैन में. लेकिन क्या कभी किसी स्टार को एयरपोर्ट पर मेकअप करते देखा है. जी हां करीना कपूर खान का एयरपोर्ट पर मेकअप करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर करीना रेडी होती नजर आ रही हैं . एक मेकअप आर्टिस्ट उनके बालों को सजाते दिख रहे हैं तो दूसरी आर्टिस्ट उनका मेकअप करती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो को करीना के एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है करीना के ऑउटफिट को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी वेडिंग पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं. दरअसल बेबो अपने चचेरे भाई अरमान जैन की शादी के लिए तैयार हो रही है. करीना ने इंडियन रेड ड्रेस पहन रखी है. इस ड्रेस में करीना बेहद खूबसूरत लग रही है।
आपको बता दें कि करीना इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इसके साथ ही अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'गुड न्यूज़' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अक्षय और करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी हैं।