कराटे चैंपियन पत्नी ने पति को पीटकर किया अधमरा, झगड़े के बाद तोड़ी टांग, पहले भी फोड़ चुकी है सिर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 27 Jan 2020 01:21:11 PM IST

कराटे चैंपियन पत्नी ने पति को पीटकर किया अधमरा, झगड़े के बाद तोड़ी टांग, पहले भी फोड़ चुकी है सिर

- फ़ोटो

NOIDA: कराटे चैंपियन लड़की से शादी करना एक लड़के को भारी पड़ गया. पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान कराटे चैंपिंयन पत्नी ने अपने पति पर भी कराटे का जोर आजमा लिया और पति को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. दोनों के बीच झगड़ा होने के बाद पत्नी ने पति की बुरी तरह से पिटाई करके टांग ही तोड़ दी. 


ये पूरा मामला दिल्ली से सटे नोएडा की है. पत्नी की पिटाई से बुरी तरह घायल दीपक व्हील चेयर पर बैठकर अस्पताल पहुंचा. अपना दर्द बयां करते हुए दीपक ने बताया कि उसकी पत्नी से उसकी मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया पर हुई थी. चैटिंग के जरिये दोनों में प्यार हुआ और फिर मई 2019 वो शादी के बंधन में बंध गये. 


शादी के बाद दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता था. कराटे चैंपियन दीपक की पत्नी अक्सर उसे पीटा करती थी. अपने जूडो-कराटे के हुनर का इस्तेमाल वो अपने पति पर ही करती थी. इससे पहले भी वो अपने पति को कई बार मारकर जख्मी कर चुकी है. जिससे उसके सिर में फ्रैक्चर भी हुआ था. शन‍िवार को दोनों के बीच हुए झगड़े के बाद उसने पत‍ि की टांग तोड़ दी. जिसके बाद जख्मी पत‍ि व्हील चेयर पर हॉस्प‍िटल पहुंचा और वहां पुल‍िस को बुलाकर अपनी बीवी से बचाने की गुहार लगाई. पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.