कांटी थर्मल पावर के मजदूरों ने काम किया ठप, गेट पास नहीं बनाने पर बवाल, प्रबंधन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

कांटी थर्मल पावर के मजदूरों ने काम किया ठप, गेट पास नहीं बनाने पर बवाल, प्रबंधन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां काम से हटाए जाने के खिलाफ कांटी थर्मल पावर के मजदूरों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया है। आक्रोशित मजदूरों ने एकजुट होकर कांटी थर्मल पावर के प्लांट-1 और प्लांट-2 के मुख्य गेट को जाम कर दिया है और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि प्लांट नंबर-1 और पुराने यूनिट के दर्जनों मजदूरों को बिना कुछ बताए अजानक काम से हटा दिया गया है। मजदूरों को इस बात की जानकारी तब मिली जब वे आज सुबह काम पर पहुंचे। प्लांट के भीतर जाने के लिए जब उनका पास नहीं बनाया गया तब सभी मजदूर आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे।


इधर, दर्जनों मजदूरों को बिना किसी सूचना के काम से हटाये जाने के बाद थर्मल पावर प्लांट के अन्य मजदूरों ने भी काम बंद कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों के समर्थन में उतर आए हैं। आक्रोशित मजदूरों का कहना है कि जबतक उन्हें काम पर वापस नहीं लिया जाता है उनका आंदोलन जारी रहेगा।


पूरे मामले पर मजदूर नेताओं ने कांटी थर्मल पावर प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रबंधन द्वारा जब चाहे लोगों को रख लिया जाता है और जब मन करता है हटा दिया जाता है। जब मजदूर पैसे की मांग करते हैं तो उन्हें काम से हटाया दिया जाता है। जानबूझकर मजदूरों का गेट पास नहीं बनाया जाता है ताकि वे मजदूर अंदर नहीं जा सकें।


मजदूर नेताओं द्वारा इस बात की जानकारी थर्मल पावर प्रबंधन के बड़े अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल प्रबंधन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मंजदूरों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।