50 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना ने शिकार बनाया, कांटी NTPC के एजीएम समेत 7 की मौत

50 से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना ने शिकार बनाया, कांटी NTPC के एजीएम समेत 7 की मौत

PATNA : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मरने वालों की तादाद भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. सबसे ज्यादा डर 50 से ज्यादा उम्र के लोगों को है. बिहार में रविवार को कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई. जिन 7 लोगों की मौत कोरोनावायरस की वजह से हुई वह सभी 50 से ज्यादा उम्र के थे. मरने वालों में कांटी एनटीपीसी के एजीएम भी शामिल हैं.

मरने वाले सात लोगों  में से दो लोग पटना के रहने वाले हैं. रविवार को कोरोना से पटना एम्स में चार और एनएमसीएच में तीन लोगों की मौत हो गई. पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरपुर से कांटी स्थित एनटीपीएसी के एजीएम 57 साल के जितेंद्र कुमार सिंह की रविवार को कोरोना से मौत हो गई. वे यूपी के बलिया के बहुआरा के रहने वाले थे और कुछ ही दिन पहले भागलपुर के कहलगांव से ट्रांसफर होकर कांटी आए गए थे. 

इनके अलावा पटना के लालजी टोला गांधी के नवलकिशोर प्रसाद(70 साल), आरा के कारोबारी अनिल जैन (65 साल), पूर्णिया के अब्दूल सलाम (50 साल) की भी कोरोना से मौत हो गई. वहीं एनएमसीएच में पटेल नगर के गोपाल रजक(55 साल), मधेपुरा के फूलो राम (73 साल) और मुजफ्फरपुर के आनंद कुमार सिंह (50 साल) की कोरोना से मौत हो गई.