प्रेमी के घर भागी युवती, पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

प्रेमी के घर भागी युवती, पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला

KANPUR: बेटी शादी की जिद कर प्रेमी के घर भाग गई, लेकिन इस बात से पिता भड़क गया. उसने बेटी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. प्रेमी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया है. यह घटना कानपुर देहात के खनपना गांव की है. 

प्रेमिका भाग गई प्रेमी के घर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती की मां मायके गई थी. पिता भी घर में नहीं थे. इस दौरान युवती प्रेमी के घर भाग गई. परेशान पिता खोजते हुए प्रेमी के घर पहुंचा. बेटी को चलने के लिए बोला. लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं हुई. जिसके बाद वह भड़क गया और बेटी और उसके प्रेमी पर हमला कर दिया. कुल्हाड़ी से काटे जाने के बाद युवती की मौत हो गई. जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हैं. उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. 

कई साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उसी गांव के युवक के साथ युवती का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन इसको लेकर परिवार के लोग तैयार नहीं थे. जिसके कारण युवती भागकर प्रेमी के घर गई थी. जब आरोपी बेटी के प्रेमी के घर गया तो प्रेमी को फटकार लगाने लगा, लेकिन बेटी ने पिता को मना दिया और कहा कि इस तरह से मेरे प्रेमी के डांट नहीं सकते हैं. इससे नाराज होकर दोनों ने हमला कर दिया.