DESK: पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होता है। जो भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी और हुआ भी वही। दरअसल पुलिस अधीक्षक (एसपी) की गाड़ी ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ दिया था। जिसकी तस्वीर सड़क पर लगे कैमरे में कैद हो गयी। जिसके आधार पर एसपी की गाड़ी का चालान काटा गया। एसपी आवास पर दो हजार रूपये का चालान भेज दिया गया है। चालान देखकर एसपी साहब भी हैरान रह गये। सीसीटीवी की ओर इशारा करते हुए कहने लगे ऊपर वाला सब देख रहा है।
मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है जहां की पुलिस ने लोगों को यह साफ संदेश दिया है कि ट्रैफिक नियम सभी के लिए समान हैं। जो कोई भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चाहे वो आम आदमी हो या फिर जिले का एसपी ही क्यों ना हो। यदि ट्रैफिक रूल का पालन नहीं होगा तो पुलिस जरूर कार्रवाई करेगी। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दो हजार रूपये का चालान काटकर भेज दिया गया। सिग्नल तोड़ने की वजह से उनकी गाड़ी पर फाइन किया गया।
ITMS कैमरे में एसपी साहब की गाड़ी की तस्वीर कैद हो गई जिसके बाद चालान काटे जाने का मैसेज एसपी साहब के मोबाइल पर भेज दी गयी जिसे देखकर वो भी हैरान रह गये। ITMS कैमरे के इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर साझा किया है। यह संदेश देने की कोशिश की गई कि कानून सबके लिए बराबर है। चालान जमा करने के बाद एसपी ने बताया कि उनका ड्राइवर गाड़ी चला रहा था वो खुद गाड़ी ड्राइव नहीं कर रहे थे।
एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ऊपर वाला सब देख रहा है। उनका इशारा ITMS कैमरे की ओर था जो शहर की ट्रैफिक सिग्नल पर नजर रखता हैं। इस कैमरे के जरिये ही ट्रैफिक रूल्स को नहीं मानने वालों को चालान कटता है। चाहे वो आम आदमी हो या फिर जिले का एसपी या फिर कोई वीवीआईपी ही क्यों ना हो। कानून सबके लिए बराबर है।