RANHI: कांके के बीजेपी विधायक समरी लाल पर उनकी पत्नी और बेटी ने मारपीट का आरोप लगाया है. मां और बेटी बीजेपी मुख्यालय पहुंची और वहां भी जमकर हंगामा किया. पत्नी ने पति के विधायकी वापस लेने की मांग की है. यह मामला रांची का है.
दोनों के साथ की मारपीट
विधायक समरी लाल की बेटी ने कहा कि पिता ने मां और मेरे साथ जमकर मारपीट की. यही नहीं वह बार-बार जान से मारने की धमकी भी देते हैं. कहते है कि मैं बीजेपी का विधायक हूं और झारखंड के किसी भी थाने में मेरे खिलाफ तुमलोग केस नहीं कर सकती है. बेटी ने बताया कि पिता ने मां पर गर्म दाल फेंक दिया. जिससे वह जल गई है.
बीजेपी मुख्यालय में पंचायती
पत्नी, बेटी और दामाद के साथ बीजेपी मुख्यालय पहुंची हुई है. बीजेपी के नेताओं से बात हो रही है. पत्नी ने कहा कि ऐसे विधायक की विधायकी वापस ले लेनी चाहिए. जो अपने ही घर की महिलाओं की इज्जत नहीं करता हो. इस बीच जब पत्नी पति के खिलाफ केस दर्ज कराने बरियातु थाना गई तो वहां पर पुलिस ने केस दर्ज करने से इंकार कर दिया. वही, विधायक समरी लाल ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया हैं.
जेएमएम ने बीजेपी पर किया पलटवार
इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई. जेएमएम ने कहा कि शर्मनाक! देश और राज्य में भाजपा नेताओं से दूसरों की बहू-बेटियां तो त्रस्त है ही, इनके खुद की पत्नी और बेटी भी इनके शोषण और अत्याचार से परेशान हो गुहार लगा रही हैं. विधायक के अमानवीय व्यवहार की जितनी भर्त्सना की जाए उतनी कम है.