DESK : कोरोमा संक्रमित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के फैंस के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही कनिका कपूर को SGPGI अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. पीजीआई की ओर से शनिवार की शाम एक बयान जारी किया गया.
अस्पताल प्रशासन के तरफ से आए बयान के अनुसार कनिका कपूर की पांचवीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी उनकी एक और रिपोर्ट आनी बाकी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता हैं. बताया जा रहा है कि अब वह खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से भारत आईं थीं, जिसके बाद 20 मार्च को उनके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई थी. उनपर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर छुपाने और लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं और FIR भी दर्ज की गई है. वहीं नहीं विदेश से आने के बाद भी उन्होंने कई पार्टियों में भी भाग लिया था, जिसमें कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल हुए थे.