कन्हैया समर्थकों की गुंडागर्दी : विरोध कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से मारपीट, साथ उठाकर ले गए गाड़ी में

कन्हैया समर्थकों की गुंडागर्दी :  विरोध कर रहे ABVP कार्यकर्ताओं से मारपीट, साथ उठाकर ले गए गाड़ी में

SITAMARHI : सीतामढ़ी से बड़ी खभर आ रही है। सीतामढ़ी में कन्हैया के जबरदस्त विरोध के बीच कन्हैया के समर्थकों ने एबीवीपी कार्यकर्तांओं के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं  एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि कन्हैया के समर्थक विरोध कर रहे एक एबीवीपी कार्यकर्ता को अपने गाड़ी  में उठाकर लेते चले गए।


एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मधुबन के पास 'देशद्रोही कन्हैया कुमार वापस जाओ' और ' कन्हैया गो बैक' के नारे  लगाए इस दौरान कन्हैया कुमार के काफिले में मौजूद उनके समर्थकों ने गाड़ी रोककर एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रशांत झा के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।  साथ ही कन्हैया कुमार के काफिले के लोग अपने गाड़ी में बैठा के ले गए जिसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के विरोध में प्रदर्शन को और बढ़ाते हुए सीतामढ़ी के डुमरा में बड़ी बाजार को जाम कर दिया।


एवीबीपी कार्यकर्ताओं  ने अपने साथी की बरामदगी की मांग करते हुए कन्हैया कुमार के विरोध में लगातार नारे लगा रहे हैं। मौके पर नगर थाना डुमरा थाना की पुलिस पहुंचकर कैंप कर रही है लेकिन प्रदर्शनकारियों द्वारा लगातार कन्हैया कुमार के विरोध में नारे लगाते हुए अपने साथी की बरामदगी की गुहार लगाई जा रही है। 


वहीं इससे पहले सीतामढ़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नेता डॉ कन्हैया कुमार ने सीएए और एन आरसी को लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि हम किसी को विधायक, सांसद व नेता बनाने नहीं आए हैं हम तो सिर्फ लोगों को दिल जोड़ने के लिए आए हैं। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ज्यादा निशाने पर रहें। कन्हैया ने कहा कि मोटा भाई खुद गृहमंत्री बन गए और बेटे को बीसीसीआई के सचिव बना बैठे,धर्म का झगड़ा राजनीतिक के चलते होता है ।नागरिकता साबित करने के लिए इम्तिहान लिया जा रहा है,ऐसी कौन सी मजबूरी है जो मोटा भाई कहता है कि हमलोग नागरिकता देना चाहते है