PATNA : जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के करीबी ने बिहार से राज्यसभा का चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कन्हैया कुमार की रैली में शामिल रहने वाले शाह रजा ने राज्यसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शाह रजा कल राज्यसभा के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
पटना में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शाह रजा ने कहा है कि उनके पास न केवल नामांकन के लिए प्रस्तावक है, बल्कि वह राज्यसभा चुनाव में अपनी ताकत दिखा देंगे. सीएए के विरोध में कन्हैया कुमार ने जब रैली की थी तब भी शाह रजा में उसमें जमकर भागीदारी की थी. कयास लगाया जा रहा है कि शाह राजा लेफ्ट के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों की मदद से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लेंगे, अगर ऐसा होता है तो फिर राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग अनिवार्य हो जायेगा.
पटना के समनपुरा में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जब धरना और प्रदर्शन किया जा रहा था, तो शाहजहां उसमें शामिल हुए थे. सीएए के विरोध में कन्हैया जब फुलवारीशरीफ पहुंचे थे, तब भी शाह रजा उनके साथ थे. शाह रजा को कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान का करीबी माना जाता है. अब देखना है कि शाह रजा राज्यसभा के लिए अपना नामांकन करते हैं या नहीं.