कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण और तापसी पन्नू को बताया 'आतंकी', ट्वीट कर लगाई क्लास

कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण और तापसी पन्नू को बताया 'आतंकी', ट्वीट कर लगाई क्लास

DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ना सिर्फ अपने जबरदस्त अभिनय और फिल्मों को लेकर बल्कि आये दिन अपने बयानों को लेकर भी विवादों में घिरी रहती हैं. इन दिनों कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहीं हैं और अपनी बातें बेबाक तरीके से सबके सामने भी रख रही हैं. अब चाहे वो कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर हो या फिर बॉलीवुड के सितारों पर तंज कसना हो, कंगना हर तरीके से अपनी बातें सबके सामने रखती हैं. 


आपको बता दें कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड सेलेब्स के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और अब एक बार फिर से कंगना रनौत ने बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां जैसे अनुराग कश्यप, दीपिका पादुकोण, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर बयानी हमला किया है. दरअसल कंगना रनौत ने बीते साल हुए जेएनयू में प्रोटेस्ट के साथ-साथ एंटी-सीएए विरोध के लिए अनुराग कश्यप, दीपिका पादुकोण, स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू पर तंज कसा है. आपको बता दें की अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कंगना ने इन बॉलीवुड सितारों की तुलना आतंकवादियों से कर दी है. इसके अलावा कंगना ने अपने ट्वीट में इन सेलेब्स को 'फिल्मी मसखरों' भी कह डाला है. 


कंगना के अपने ट्विटर हैंडल से पहले ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का एक और भंडा फूट गया. जेएनयू के छात्रों और शाहीन बाग के विरोध का समर्थन करने वाले सभी लोगों ने दंगों को भड़काने में मदद की. ये तथाकथित अभिनेता और अभिनेत्री आतंकवादियों से कम नहीं हैं, भारत, जागो और देखो ... '


वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने दीपिका, स्वरा, अनुराग और तापसी की तस्वीरें शेयर कीं और उसमें लिखा, 'अब यह साबित हो गया है कि जेएनयू के छात्र गलत सूचना फैलाते हैं और सीएए के बारे में झूठ बोलते हैं. उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने घृणा, झूठ और आतंकवाद फैलाने में भाग लिया. क्या ये फिल्मी मसखरे इस देश से माफी मांगेंगे, लेकिन जो जीवन खो गए हैं, उसकी भरपाई कौन करेगा? दिल्ली के दंगों में हार गए?' 


आपको बता दें कि 14 जून 2020 में हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से, कंगना बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर सामाजिक-राजनीतिक और मानसिक बीमारी तक कई मुद्दों पर अपनी राय रखती आई हैं. उन्होंने बहुत बार इन्हीं मुद्दों को लेकर आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं जिसको लेकर उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. इसके अलावा एक्टर सुशांत की मौत के बाद कंगना ने दीपिका पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें 'डिप्रेशन की दुकान चलाने वाली' भी कहा था. उन्होंने ट्वीट किया था, 'मेरे बाद फिर से, डिप्रेशन का धंधा चलाने वालों को जनता ने उनकी औकात दिखा दी.'


आपको बता दें कि हाल ही में कंगना अपने होम टाउन से मुंबई वापस आ गई हैं और बीते दिनों उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में जाने और 'धाकड़' टीम के लिए एक पार्टी की मेजबानी के लिए सुर्खियां बटोरीं थीं.