कंगना रनौत के ऑफिस में BMC की छापेमारी, गिराने की दी धमकी

कंगना रनौत के ऑफिस में BMC की छापेमारी, गिराने की दी धमकी

MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ऑफिस पर बीएमसी ने छापेमारी की है. कंगना के ऑफिस को बीएमसी ने अवैध करार दिया है. बीएमसी ने यहा तक कह दिया है कि अगर कोई निर्माण कार्य हुआ तो ऑफिस को गिरा दिया जाएगा. 

कंगना को दिया नोटिस

बीएमसी ने कंगना को ऑफिस को अवैध बताते हुए नोटिस भी जारी किया है. इस नोटिस को ऑफिस के बाहर चिपका दिया है. बीएमसी ने आरोप लगाया है कि कंगना के ऑफिस में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है. बालकनी एरिया को कमरे की तरह इस्तेमाल किया गया है. 

48 करोड़ रुपए की लागत से बना है ऑफिस

कंगना के मुंबई में अपना ऑफिस बनवाई है. यह मुंबई के पाली हिल स्थित बंगलो नंबर 5 का पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्शन किया गया. इसे वर्क स्टूडियो में बदला गया है.कंगना के इस ऑफिस को बनाने 48 करोड़ रुपए खर्च किया है. बता दें कि कंगना और  महाराष्ट्र सरकार के बीच जुबानी लड़ाई अब थाने तक पहुंच गई है. शिवसेना आईटी सेल ने ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. कंगना पर मुंबई की तुलना पीओके से की थी.