कमरे में मिली दंपति सहित दो बच्चों की डेड बॉडी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कमरे में मिली दंपति सहित दो बच्चों की डेड बॉडी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

NALANDA : बिहार में विधानसभा चुनाव होने को हैं लेकिन क्राइम का ग्राफ घटता हुआ नजर नहीं आ रहा है. अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. ताजा मामला खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले का है जहां एक कमरे में चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. 


मामला दीपनगर थाना इलाके के सर्वोदय नगर मोहल्ले का है जहां एक शिक्षिका, उसके पति और दो बच्चों का शव बरामद किया गया है. परिजनों को जैसे ही सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया. शिक्षिका के पिता ने चारों के हत्या की आशंका जताई है. 


शिक्षिका के पिता ने सभी पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है. क्राइम सीन को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया ही और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.