1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Sep 2020 01:50:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने वाले कमर आलम को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. कमर आलम को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी सौंपी है.
दरअसल 23 जून को आरजेडी को सबसे बड़ा झटका तब लगा था जब पार्टी के 5 विधानपार्षदों ने जेडीयू का दामन थाम लिया था। कमर आलम भी उन पांच विधानपार्षदों में से एक थे। आरजेडी को झटका देते हुए राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, दिलीप राय और कमर आलम ने आरजेडी छोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और जेडीयू का दामन थाम लिया था।

आपको बता दें कि श्याम रजक के जेडीयू छोड़कर आरजेडी में शामिल होने के बाद जेडीयू महासचिव का पद खाली था। आरजेडी छोड़कर जेडीयू में आए कमर आलम पर सीएम नीतीश कुमार ने भरोसा जताया है और पार्टी के इस महत्वपूर्ण पद का जिम्मा उन्हें दे दिया है।