BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
28-Apr-2024 08:42 AM
MADHEPURA : बिहार में दो चरणों में 9 लोकसभा सीटों पर मतदान के बाद तीसरे चरण को लेकर एनडीए और इंडिया दोनों के नेता प्रचार के लिए एक्टिव हो गए हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि पिछले दो चरणों में आशा के मुताबिक मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच नहीं रहे हैं, ऐसे में पिछले चुनाव की तुलना में अबतक के चुनाव में कम मतदान हुए हैं।ऐसे में अब न सिर्फ चुनाव आयोग की टेंशन बढ़ी है बल्कि राजनीतिक दल के साथ ही समस्या उत्पन हो गया उसके बाद कम मतदान को बढ़ाने और लोगों से वोट अपील करने के लिए खुद सीएम नीतीश एक्टिव हो गए हैं। तीसरे चरण के लिए सीएम नीतीश कुमार अगले 3 दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और चुनाव प्राचर को धार देंगे। वहीं तेजस्वी की भी मधेपुरा में तीन रैलियां हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 29 अप्रैल को मधेपुरा पहुंचेंगे और एक मई तक वे यहीं कैंप करेंगे। इस दौरान सीएम चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए मधेपुरा से ही हेलीकॉप्टर से जाएंगे। इसके बाद सीएम नीतीश दो मई को वे पटना रवाना हो जाएंगे। दूसरी ओर राजद के तरफ से तेजस्वी यादव मधेपुरा संसदीय क्षेत्र के मधेपुरा और सहरसा जिले में तीन- तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
तीसरे चरण में 5 सीटों पर वोटिंग 7 मई को होनी हैं। इन सीटों में झंझारपुर में जेडीयू के रामप्रीत मंडल व वीआईपी के सुमन महासेठ, सुपौल में जदयू के दिलेश्वर कामत और राजद के चंद्रहास चौपाल, अररिया में भाजपा के प्रदीप सिंह और राजद के शाहनवाज आलम, मधेपुरा में जदयू के दिनेशचंद्र यादव व राजद के कुमार चंद्रदीप, खगड़िया में लोजपा-आर के राजेश वर्मा और माक्सर्वादी कम्युनिस्ट पार्टी के संजय कुमार चुनाव मैदान में आमने-सामने हैं।
उधर, एनडीए की चुनाव प्रचार समिति तीसरे चरण में प्रचार के लिए बड़े नेताओं के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, वहीं गृह मंत्री अमित शाह की सभा 29 अप्रैल को झंझारपुर और बेगूसराय में होनेवाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से तीन दिनों तक मधेपुरा में कैंप करेंगे और पांच सीटों पर उनकी जनसभाएं होंगी। एक महीने में पीएम मोदी पांचवीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं।