आतंकियों के निशाने पर रेलवे! एक हफ्ते में तीन बार ट्रेनों को बेपटरी करने की हुई कोशिश, कालिंदी एक्सप्रेस मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा

आतंकियों के निशाने पर रेलवे! एक हफ्ते में तीन बार ट्रेनों को बेपटरी करने की हुई कोशिश, कालिंदी एक्सप्रेस मामले की जांच के दौरान बड़ा खुलासा

DESK: देश में ट्रेन की पटरियों पर रची जा रही साजिश और कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को उड़ाने की साजिश ने रेलवे की नींद उड़ा दी है। जांच का जिम्मा एनआईए को दिए जाने के बाद तमाम घटनाओं के तार जुड़ने लगे हैं। इसके पीछे एक बड़े साजिश की आशंका जताई जा रही है। पिछले 23 दिनों के भीतर सिर्फ रानपुर के आसपास तीन पर ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश की गई है।


दरअसल, कानपुर में कालिंगी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा रेलवेन ने एनआईए और उत्तर प्रदेश एटीएस को सौंप दिया है। टीम ने घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया है और बड़ा खुलासा किया है कि पिछले एक हफ्ते में तीन बार ट्रेनों को पलटने की कोशिश की गई है। कानपुर में कालिंगी एक्सप्रेस को पलटने के लिए ही पटरी पर सिलेंडर रखा गया था।


शुरुआती जांच के दौरान यह खुलासा हुआ है कि पिछले एक हफ्ते के भीतर तीन बार ट्रेनों को बेपटरी करने की कोशिश की जा चुकी है वहीं दो बार पथराव की घटना भी सामने आई है। जिसके बाद जांच एजेंसियों ने रेलवे के खिलाफ बड़ी साजिश की आशंका जताई है। फिलहाल एनआईए और यूपी एटीएस की टीम कालिंगी एक्सप्रेस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही बड़ा खुलासा होने की संभावना है।