PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद राज्य सरकार ने नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के लिए स्कूल 9 अगस्त से खोलने का फैसला किया था. लंबे अंतराल के बाद नौवीं और दसवीं क्लास के बच्चों के स्कूल कल से खुलने जा रहे हैं. इसबार पटना के लगभग सभी बड़े स्कूल में इन दोनों क्लास के बच्चों को आने की इजाजत दी गई है. हालांकि इनकी उपस्थिति 50 फ़ीसदी होगी और अल्टरनेट डे पर बच्चों को क्लास में बुलाया जाएगा.
पटना सेंट्रल स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के साथ-साथ सेंट करेंस स्कूल और डॉन बॉस्को स्कूल के क्लासेज में सोमवार से शुरू हो जाएंगे. सेंट करेंस स्कूल में नौवीं और दसवीं के बच्चों के लिए स्कूल की टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. जबकि डॉन बॉस्को अकेडमी में सोमवार से क्लास शुरू होगा, यहां सुबह 8:30 बजे से 1:40 बजे तक क्लास चलेगी.
हालांकि इनमें स्कूलों ने यह तय किया है कि ऑफलाइन क्लास के लिए अभिभावकों से रिटन परमीशन लिया जाएगा. सेंड करें स्कूल के प्रबंधक के मुताबिक रिटन परमिशन के बाद ही बच्चों को ऑफलाइन क्लास में शामिल होने की इजाजत होगी. फिलहाल इन स्कूलों में एक 11वीं और 12वीं की कक्षाएं चल रही हैं.
50 फ़ीसदी बच्चों के आने की इजाजत है लेकिन फिलहाल 30 से 50 बच्चे ही स्कूल आ पा रहे हैं. कुछ स्कूलों में दसवीं के एग्जाम भी शुरू होने वाले हैं. सेंट जोसेफ कॉन्वेंट में सोमवार से दसवीं की सेंटर परीक्षा और माउंट कार्मेल में दसवीं का फर्स्ट एसेसमेंट शुरू होगा.
दसवीं की परीक्षा खत्म होने के बाद नौवीं क्लास के लिए 20 अगस्त से एग्जाम की शुरुआत होगी. सेंट जेवियर हाई स्कूल में बुधवार से नौवीं और दसवीं के बच्चों की ऑफलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. लोयला स्कूल भी मंगलवार से खुल जाएगा.