कल से खुल जाएंगे पटना के सारे कॉलेज, मगध महिला और वीमेंस कॉलेज में होगा कैबिनेट इलेक्शन

कल से खुल जाएंगे पटना के सारे कॉलेज, मगध महिला और वीमेंस कॉलेज में होगा कैबिनेट इलेक्शन

PATNA :क्रिसमस और नये साल की छुट्टी के बाद पटना के सारे कॉलेज तीन जनवरी को खुल जाएंगे। कॉलेज खुलते ही दो महिला कॉलेजों में कैबिनेट चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ेंगी। मगध महिला कॉलेज और पटना वीमेंस कॉलेज में कैबिनेट इलेक्शन होने हैं।

मगध महिला कॉलेज में 06 जनवरी और पटना वीमेंस कॉलेज में 11 जनवरी को चुनाव होना है। मगध महिला कॉलेज में 15 पदों पर छात्राएं भाग्य आजमा रही हैं। इसके अलावा अन्य पदों पर अपनी जीत पक्की करने के लिए छात्राएं फेसबुक, वाट्सएप से प्रचार-प्रसार कर रही हैं। 

कॉलेज में चार और पांच जनवरी को छात्राएं प्रचार कर सकेंगी। छह को चुनाव होगा। पटना वीमेंस कॉलेज में पांच पदों के लिए चुनाव होगा।इस बार प्रीमियर,वाइस प्रीमियर, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी, कल्चरल सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी और इन्वायरनमेंट एण्ड डिसिप्लीन सेक्रेटरी पदों पर चुनाव होगा।