कल से एकबार फिर करवट लेगा मौसम, दो दिनों तक बारिश की संभावना

कल से एकबार फिर करवट लेगा मौसम, दो दिनों तक बारिश की संभावना

PATNA : फरवरी महीने में रिकॉर्ड गर्मी का सामना कर चुके राजधानी पटना के लोगों को एक बार फिर बदला हुआ मौसम देखने को मिलेगा। राज्य में अगले दो दिनों में कई जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार में लगातार नमी की मात्रा में वृद्धि हो रही है। इसका मुख्य कारण उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक के चक्रवात क्षेत्र का बनना है और पिछले 72 घंटों में नमी वाली पूर्वी हवाओं और दक्षिणी पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। 


पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पूर्वी और पूर्वी भागों में सुबह के वक्त हल्के स्तर के कोहरा देखने को मिला है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रहा है जबकि बिहार के सभी हिस्से में मौसम शुष्क रहा। मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 मार्च को उत्तर पूर्व, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य के साथ साथ दक्षिण पूर्व बिहार में एक दो जगह पर बारिश की संभावना है। बिजली गरज के साथ बारिश होगी। 


पटना में लगातार तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। मार्च के शुरुआती हफ्ते में उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग भी यह मानकर चल रहा है कि इस बार गर्मी लोगों को ज्यादा सताएगी।