कल से देश में लागू हो जाएंगे ये चार बड़े बदलाव, जाने इसका क्या पड़ेगा आप पर असर

कल से देश में लागू हो जाएंगे ये चार बड़े बदलाव, जाने इसका क्या पड़ेगा आप पर असर

DESK : कल से देश में चार बड़े बदलाव लागू होने जा रहा है. बैंकिंग, सड़क परिवहन और दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े चार बदलाव 15 और 16 दिसंबर से प्रभावी हो जाएंगे, जिसका आपके रोजमर्रा के लाइफ पर असर पड़ने जा रहा है. 

नंबर पोर्टेबिलिटी हो जाएगी आसान 
रविवार से ग्राहक तीन वर्किंग डे में अपना नंबर सेम सर्कल में पोर्ट करा सकते हैं. वहीं दूसरे सर्कल में पांच वर्किंग डे में नंबर पोर्ट पोर्ट करा पाएंगे. बता दें कि अभी इसमें 15-20 दिन लग जाते हैं.  

फास्टैग आज रात से लागू
राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान यानि फास्टैग की व्यवस्था 14 दिसंबर के रात 12 बजे के लागू हो जाएगी.  

कभी भी कर सकेंगे एनईएफटी से लेनदेन 
सोमवार से 24 घंटे एनईएफटी की सुविधा ग्राहकों को मिलने लगेगी. 15 दिसंबर की रात 12.30 बजे से यह सुविधा शुरू हो जाएगी. जिसके बाद अभी किसी भी दिन 24 घंटे एनईएफटी की सुविधा मिलेगी. है

ICICI बैंक में चार नकद लेनदेन ही मुफ्त 
ICICI बैंक में 15 दिसंबर से चार बार ही नकद सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. इसके बाद नकद लेनदेन पर 150 रुपये का शुल्क देना होगा.