PATNA : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह मोदी कैबिनेट में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे हैं. 16 अगस्त को पटना पहुंचे आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत किया गया. अगले दिन आरसीपी अपने गृह जिले नालंदा के लिए रवाना हुए. इस दौरान पटना से नालंदा के बीच लगभग 20 से ज्यादा जगहों पर आरसीपी का स्वागत किया गया.
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अब बिहार के 5 अन्य जिलों का दौरा करने वाले हैं. आरसीपी 19 और 20 अगस्त यानी कि कल और परसों सूबे के पांच जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और उनके अंदर जोश भरेंगे. कार्यकर्ता संपर्क और आभार कार्यक्रम के तहत 19 अगस्त को आरसीपी सिंह शेखपुरा, जमुई और नवादा जिले का दौरा करेंगे.
इसके बाद केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह 20 अगस्त को जमुई, मुंगेर और बांका जिले के दौरे पर रहेंगे. जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने बताया कि 19 अगस्त की सुबह 9 बजे आरसीपी सिंह नालंदा स्थित अपने गांव मुस्तफापुर से निकल कर शेखपुरा के बरबीघा, गिरहिन्डा चौक, चेवाड़ा चौक और जमुई के सिकन्दरा चौक, कुरहाडीह मोड, जगदीशपुरम, मिर्जागंज, अलीगंज, चंद्रदीप,आढामोड़ जायेंगे.
इसके बाद आरसीपी सिंह नवादा जिले के पकरीबरावां, बाघीवरडीहा मोड़, कादिरगंज, नवादा बाजार, अकौना बाजार, खराट मोड़ होते हुए वारसलीगंज बाजार, काशीचक मोड़ शाहपुर मोड़ होते हुए वापस बरबीघा होकर अपने गांव मुस्तफापुर लौट जायेंगे.