PATNA : काफी लंबे इंतजार के बाद कल यानी कि मंगलवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. कल राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तैयारी शुरू हो गई है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक संभावित मंत्रियों को फोन कर शपथ ग्रहण की सूचना दे दी गई है.
नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार खत्म हो गया है. कल मंगलवार को राजभवन में नए मंत्री शपथ लेंगे. विश्वसनीय सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राजभवन में साढ़े 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. मंत्रियों के शपथग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और विधानसभा अध्यक्ष के साथ तमाम अतिथि मौजूद रहेंगे.
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से नीतीश कैबिनेट के विस्तार का इंतजार लोगों को था. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया गया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, जिसमें दो डिप्टी सीएम भी शामिल थे. 16 नवंबर को सरकार गठन के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बिहार की सियासत गर्म थी.
पिछले दिनों सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने यह साफ़ किया था कि मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी ओर से कोई देरी नहीं है. उनके सहयोगी बीजेपी की ओर से लिस्ट नहीं मिली है, जिसके कारण ही देरी हो रही है. हालांकि भाजपा ने संभावित मंत्रियों की सूची दे दी है. सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी से 9 और जेडीयू से 8 मंत्री शपथ ले सकते हैं.