थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, थाने के 27 स्टाफ का लिया गया सैंपल

1st Bihar Published by: ajit Updated Mon, 17 Aug 2020 09:03:02 AM IST

थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, थाने के 27 स्टाफ का लिया गया सैंपल

- फ़ोटो

JAHANABAD: काको थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. जिसके बाद एक बार फिर पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.  जहानाबाद जिले के काको थान प्रभारी संजय शंकर समेत थाना के एक एएसआई और थाना के मुंशी भी संक्रमित पाए गए है.

 इन तीनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद थाना के कुल 27 पुलिसकर्मियों के भी सैंपल जांच के लिए लिया गया गया है. थाना प्रभारी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं.उन्होंने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना जांच के लिए भी आग्रह किया है. 

इस सूचना के बाद काको थाना में पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि इससे पहले भी जहानाबाद के कई थाने और पुलिस लाइन में तैनात कई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके थे.