Bihar News : मंदिर तोड़े जाने के विरोध में बंद का ऐलान, विश्व हिंदू परिषद के साथ आए तमाम हिंदू संगठन, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका Vande Bharat Express: पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन में बरसाए पत्थर Bihar Crime : बेखौफ अपराधियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री के मामा को मारी गोली, पुलिस लगातार कर रही छापेमारी Bihar Smart Meter : बकाया बिल के कारण बंद 1.79 लाख मीटर फिर होंगे चालू, मात्र इतने रुपये का रिचार्ज और बन जाएगा काम INDIAN RAILWAY: इस साल शुरू होगी 6 नई ट्रेनें, स्लीपर वंदे भारत और फास्ट पैसेंजर का नाम शामिल Bihar News : प्रदेश में अब सब्जी व्यवसायी भी नहीं हैं सुरक्षित, दिनदहाड़े इतने लाख लूटकर बदमाश फरार IT RAID : हरि लाल मिष्ठान भंडार का मालिक गिरफ्तार, IT रेड में घर से मिली महंगी विदेशी शराब Police encounter: दही गोप हत्या मामले में फरार आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़, इलाके में हड़कंप Bihar News : बीए की छात्रा से हैवानियत, हथियार दिखाकर वर्षों तक हुआ शोषण Bihar Weather: सावधान ! बिहार में आंधी बारिश ऑरेंज अलर्ट, किसानों की बढ़ी टेंशन
15-Mar-2021 11:40 AM
PATNA : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पहले सवाल ने ही भूचाल ला दिया. दरअसल तेजस्वी के पहले सवाल पर सरकार ने जो जवाब दिया उससे नेता प्रतिपक्ष संतुष्ट नहीं हुए. वह बार-बार पूरक पूछ रहे थे और इसी को लेकर उनकी सत्ता पक्ष के लोगों से हो बहस हो गई. फिर तेजस्वी यादव ने सदन में कह दिया कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं. तेजस्वी यादव की टिप्पणी सत्ता पक्ष में बैठे विधायकों और मंत्रियों को रास नहीं आई और बवाल खड़ा हो गया.
दरअसल शोर-शराबे के बीच एक तेजस्वी यादव पूरक सवाल पूछ रहे थे. आवाज इतनी ज्यादा थी कि मंत्री प्रमोद कुमार सवाल नहीं सुन पा रहे थे. फिर तेजस्वी यादव ने उन्हें हेड फोन लगाने के लिए कहा, लेकिन जब प्रमोद कुमार नहीं समझे तो उन्होंने यह भी कह दिया है कि कैसे-कैसे लोग मंत्री बन जाते हैं. तेजस्वी यादव की टिप्पणी बीजेपी को रास नहीं आई इसके बाद सदन में बीजेपी के सभी विधायक उठ खड़े हुए जोर-जोर से तेजस्वी के ऊपर अपनी नाराजगी जताने लगे. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने तेजस्वी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि सदन में इस तरह की गलत परिपाटी शुरू की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष को कोई अधिकार नहीं कि वह तय करें कि कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं. मंत्रियों के ऊपर उनकी टिप्पणी अशोभनीय है. डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे.
विपक्ष ने बीजेपी के कड़े तेवर को देखते हुए सदन से वाकआउट कर दिया. विपक्ष का आरोप था कि सदन में सवालों का जवाब सरकार की तरफ से नहीं दिया जा रहा और सदन दूसरे सवाल की तरफ आगे बढ़ जा रहा है. तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक नंदकिशोर यादव ने तेजस्वी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष के वाकआउट के बाद इस मामले को बताते हुए कहा कि इस तरह का बयान सदन में नहीं दिया जाना चाहिए. विपक्ष की गैरमौजूदगी में प्रश्न उत्तर काल की कार्यवाही आगे जारी रही.