तेज बारिश के कारण कैमूर पहाड़ी पर लैंडस्लाइडिंग, ग्रामीण मान रहे दैवीय प्रकोप

 तेज बारिश के कारण कैमूर पहाड़ी पर लैंडस्लाइडिंग, ग्रामीण मान रहे दैवीय प्रकोप

SASARAM: तेज बारिश के कारण कैमूर पहाड़ी पर लैंडस्लाइडिंग हुई है. जिसके कारण एक किमी दूर तक पत्थर बिखर गया है और एक नया रास्ता बनकर तैयार हो गया है.

यह लैंडस्लाइडिंग चेनारी के पनारी घाट के मगनपुरा के पास हुआ है. जिसके बाद कुछ ग्रामीण इसको दैवीय प्रकोप मान रहे हैं तो कुछ ग्रामीण इस बात से खुश है कि एक नया पहाड़ी पर जाने का एक नया रास्ता तैयार हो गया है.

इसको देखने के लिए आज सैकड़ों लोग पहुंचे हुए थे. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण यह लैंडस्लाइडिंग हुई है. जिसके कारण सैकड़ों पेड़ उखड़ गए है.