KAIMUR NEWS: चलती ट्रक में अचानक लगी आग, ग्रामीणों की मदद से बची ड्राइवर-खलासी की जान

KAIMUR NEWS: चलती ट्रक में अचानक लगी आग, ग्रामीणों की मदद से बची ड्राइवर-खलासी की जान

KAIMUR: कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के एनएच-2 स्थित नाथूपुर गांव के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब अचानक एक ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगी। ट्रक कुदरा से मोहनियां की तरफ जा रही थी। तभी यह घटना हुई। 


आग की लपटे तेज होता देख ड्राइवर ने जब ब्रेक लगाया तब तक आग ने ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक के केबिन को खोलकर चालक और खलासी को बाहर निकाला। पुलिस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 


घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुदरा से मोहनिया की तरफ जाने वाले रास्ते को कुदरा पुलिस ने ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद उतरी लेन से दोनों लेन के वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया। कुदरा थाने में मौजूद दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों की पहचान वैशाली के लालगंज थाना क्षेत्र के अंधर गांव के स्वर्गीय दशरथ यादव का पुत्र महेश यादव और पश्चिम बंगाल के मोहिपीठ थाना क्षेत्र के देवूपुर गांव के दीपक मोती के 32 वर्षीय पुत्र सतनु मोती के रूप में हुई है।