KAIMUR: गांव की भोली भाली लड़कियों को अपने झांसे में लेकर शहरों में बेचने वाले गिरोह के 11 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कैमूर में की है.
इस गिरोह में कई महिला भी शामिल
पुलिस ने लड़कियों की खरीद बिक्री में शामिल तीन महिलाओं को भी पकड़ा है. सभी कैमूर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों को नौकरी लगाने के नाम पर शहरों में ले जाकर लड़कियों को बेच देते थे. इसके एवज में मोटी रकम लेते थे. इस गिरोह में यूपी और राजस्थान के लोग भी शामिल है.
अपनी पत्नी को भी बेचने आया शख्स
इस गिरोह के बारे में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अकोढ़ी गांव का रहने वाला आजाद दीक्षित अपनी पत्नी को ही तीन लाख रुपये में बेचने आया था. लेकिन पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर उससे बिकने से बचा लिया. गिरफ्तार लोगों में जयपुर के मंजू देवी और जितेंद्र सिंह, बिकानेर के इंद्रराज, मुखंराव, हनुतिया गांवं के बालू राम, रेंगस के चुन्नी लाल, चौबेपुर के अजय कुमार यादव, भभुआ के रूपपुर मुन्नी देवी, अकोढ़ी गांव की सुनीता देवी शामिल है.