PATNA : राज्य के सरकारी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों यानी गेस्ट फैकेल्टी को अधिक पारिश्रमिक भुगतान करने के मामले में कई जिलों के डीएम और डीपीओ पर केस दर्ज किया जाएगा. राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित पारिश्रमिक पर सेवा दे रहे अतिथि शिक्षकों को अधिक पारिश्रमिक भुगतान करने वाले जिलों के डीईओ और डीपीओ पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गई है.
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को एक पत्र भेजा है. निदेशक की तरफ से यह कहा गया है कि मुजफ्फरपुर, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि यहां अतिथि शिक्षकों को अधिक पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है. विभाग ने आदेश दिया है कि इन अधिकारियों से अधिक भुगतान की राशि वसूल कर सरकार के खजाने में जमा कराई जाए.
जिन जिलों में अतिथि शिक्षकों को अधिक पारिश्रमिक भुगतान किया गया है उन जिलों के डीईओ और माध्यमिक का प्रभार देख रहे डीपीओ के ऊपर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा. सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है और शिक्षा विधायक ने लगातार इस बात की समीक्षा की है कि किस जिले में अतिथि शिक्षकों को अधिक पारिश्रमिक का भुगतान किया गया है.